उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो पालियों में होगा मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण - gonda dm markandey shahi statement

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में पंचायत चुनाव में मतदान कर्मचारियों का प्रशिक्षण 9 अप्रैल से शुरू होगा. डीएम मार्कण्डेय शाही ने बताया कि प्रशिक्षण दो पालियों में होगा. प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण
मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण

By

Published : Apr 9, 2021, 8:12 AM IST

गोण्डा: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत 2021 मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण 09 अप्रैल से शुरू होगा. पंचायत चुनाव का यह प्रशिक्षण दो पालियों में होगा. प्रथम पाली का प्रशिक्षण सुबह 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक होगा. दूसरी पाली का प्रशिक्षण दोपहर ढाई बजे से शाम 05 बजे तक होगा.

इसे भी पढ़ें:पंचायत चुनाव प्रशिक्षण में थे अनुपस्थित, 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट पर एफआईआर के आदेश

दो कॉलेजों में होगा प्रशिक्षण
डीएम मार्कण्डेय शाही ने बताया कि प्रशिक्षण जिले के दो विद्यालयों शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इन्टर कालेज, टाॅमसन और लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय पीजी कॉलेज में कराया जाएगा. प्रशिक्षण के बारे में उन्होंने बताया कि एलबीएस पीजी कॉलेज में डेढ़ हजार और टामसन कॉलेज में एक हजार कार्मियों का प्रति पाली प्रशिक्षण होगा. डीएम ने बताया कि प्रतिदिन दोनों पालियों को मिलाकर 5 हजार कार्मियों का प्रशिक्षण होगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि 09 अप्रैल से 12 अप्रैल तक मतदान कार्मियों का और 13 अप्रैल को रिवर्ज मतदान कार्मियों का प्रशिक्षण होगा. डीएम ने चेतावनी दी कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details