गोंडा: जिले के नवाबगंज कस्बे में लॉकडाउन का पालन करवाने गई पुलिस टीम पर लोहे के व्यापारियों ने मिलकर हमला कर दिया. हमले में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस ने एक नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गोंडा: पुलिस टीम पर व्यापारियों ने किया हमला, मुकदमा दर्ज - नवाबगंज कस्बा
गोंडा में व्यापारियों ने साथियों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला किया है. मामले में पुलिस ने चार नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
थाना नवाबगंज कस्बे में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करवाने को लेकर लोहे के व्यापारियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. जब पुलिस के सिपाही ने लोहे के व्यापारी को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने की बात कही तो लोहा व्यापारी दिनेश लोहिया सिपाही से उलझ गए. इसके बाद व्यापारी के अन्य साथी आ गए और सिपाही पर हमला कर दिया.
मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने सिपाहियों को बचाया. हमले में सिपाही के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर लोहे के मुख्य व्यावसायी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चार नामजद और 10 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है.