उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक ने टेम्पो को मारी टक्कर, 3 महिलाओं की मौत - गोंडा हादसा

गोंडा में सड़क हादसे में टेम्पो सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, हादसे में घायल एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Jan 30, 2021, 9:07 PM IST

गोंडा: जिले में अयोध्या हाई-वे पर मलथुवा सहजोत ग्राम के पास एक ट्रक ने टेम्पो को पीछे से टक्कर मार दी. इससे टेम्पो गड्ढे में पलट गया. टेम्पो में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक महिला की हालत गम्भीर बनी हुई है.

शनिवार दोपहर एक टेम्पो डुमरिया डीह से सवारी भरकर गोंडा जा रह था. इसी दौरान अयोध्या से आ रहे ट्रक ने ओवरटेक के चक्कर में पीछे से टेम्पो में टक्कर मार दी. इससे टेम्पो सड़क के नीचे गड्ढे में पलट गया. टेम्पो में वजीर गंज थाना क्षेत्र के डुमरिया डीह निवासी 5 महिलाएं और 3 वर्षीय बालक सहित 8 लोग सवार थे. दुर्घटना में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में घायल एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, मासूम सहित एक महिला को हल्की चोट आने की वजह से स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. गड्ढे में पड़े लोग घायल अवस्था में तड़प रहे थे. घायलों को स्थानीय लोगों ने उठा कर 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details