उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी कर रहे 3 शिक्षक बर्खास्त - फर्जी डिग्री वाले अध्यापक बर्खास्त

गोण्डा में फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी कर रहे 3 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. जिले में फर्जी अभिलेख लगाकर नौकरी करने वाले 47 शिक्षक अब तक बर्खास्त किए जा चुके हैं.

basic education department news
गोण्डा में तीन शिक्षक बर्खास्त

By

Published : May 15, 2020, 3:33 PM IST

गोण्डा: बेसिक शिक्षा विभाग ने फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी कर रहे 3 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. इन शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक की नौकरी पाने के लिए आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी के नाम की टेम्पर्ड मार्कशीट लगाई थी जो जांच के दौरान फर्जी पाई गई.

होगी वेतन की रिकवरी
बर्खास्त किए गए शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है और वेतन की रिकवरी के आदेश भी दे दिए गए हैं. बर्खास्त किए गए शिक्षक जिले के बेलसर, मनकापुर व छपिया ब्लॉक के प्राथमिक स्कूलों में तैनात थे. पिछले वर्ष ही उनकी बर्खास्तगी की गई थी, लेकिन बर्खास्तगी के बाद यह सभी हाईकोर्ट चले गए थे.

हाईकोर्ट ने लगा दी थी रोक
उस वक्त हाईकोर्ट ने बर्खास्तगी पर रोक लगा दी थी. अब हाईकोर्ट ने मामले का निस्तारण करते हुए इनकी बर्खास्तगी को सही ठहराया है. इसके बाद शासन ने इन शिक्षकों को बर्खास्त किए जाने के निर्देश दिए थे. जिले में अब तक 47 शिक्षक बर्खास्त किए जा चुके हैं.

दर्ज हुई एफआईआर
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत प्रजापति का कहना है कि छपिया, मनकापुर व बेलसर ब्लॉक में कार्यरत 3 शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेख सत्यापन के दौरान फर्जी पाए गए थे. पिछले वर्ष सितंबर में इन्हें बर्खास्त किया गया था, लेकिन मामला हाईकोर्ट चले जाने के बाद इनकी बर्खास्तगी रुक गई थी.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अब हाईकोर्ट ने बर्खास्तगी को सही ठहराया है और शासन ने भी इन शिक्षकों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं. इस निर्देश पर तीनों शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है और सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है. इसके अलावा वेतन रिकवरी की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details