उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: किसान से लूट करने वाले 3 लुटेरे गिरफ्तार, 70 हजार नकद बरामद - किसान से लूट करने वाले लुटेरे गिरफ्तार

यूपी की गोण्डा पुलिस ने किसान से हुई लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले के तीन शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटे गए 70 हजार की नकदी के साथ एक असलहा बरामद किया है.

etv bharat
पुलिस ने किसान से हुई लूट का किया खुलासा.

By

Published : Feb 18, 2020, 11:33 PM IST

गोण्डा: जिले में कुछ दिन पहले एक किसान से 70 हजार रुपये लूट लिए गए थे. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इनके पास से लूटे गए 70 हजार की नकदी के साथ एक असलहा बरामद किया है.

पुलिस ने किसान से हुई लूट का किया खुलासा.

चंद्रिका वर्मा नामक एक किसान 14 फरवरी को बैंक से 70 हजार रुपये निकालकर घर जा रहे थे. रास्ते में बाइक सवार लुटेरे तमंचे की नोक पर उनसे रुपए छीनकर ले गए थे.

यह भी पढ़ें:डिजिटल मीडिया सम्मेलन 2020 : ईटीवी भारत को सम्मान

इस मामले में पुलिस ने क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस को खुलासे के निर्देश दिए थे. जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. यह सभी गोंडा और आसपास के जनपदों में लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

किसान से हुई लूट का खुलासा करते पुलिस ने तीन शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटे गए नकद रुपये समेत एक असलहा बरामद किया गया है. साथ ही इनकी क्रिमिनल हिस्ट्री खगाली जा रही है.
महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details