गोण्डा: सोमवार को जनपद में पंचायत चुनाव के लिए मतदान हो रहा था. इसी दौरान थाना तरबगंज क्षेत्र के ढांचा बीकापुर गांव में हिंसा व बवाल हो गया. यहां पर दो पक्षो में मारपीट होने के बाद बमबाजी की गई. हिंसा में गोली चलने की बात भी सामने आई है. घटना में 3 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक ही हालत गंभीर है. वहीं दो लोगों की स्थिति सामान्य है.
क्या है पूरा मामला
तरबगंज में फर्जी पहचान पत्र बनवाकर वोट डालने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई. आरोप है कि एक पक्ष ने बमबारी कर फायरिंग की. बीजेपी समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि मतदान के दौरान दूसरे पक्ष ने बमबारी और फायरिंग की, जिसमें 3 लोग घायल हुए हैं. कहा कि उन्हें भी मारने का प्रयास किया गया, लेकिन वह बाल-बाल बच गए. पुलिस को सूचना दे दी गई है. तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत बेहद गंभीर है.