उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा में वोटिंग के दौरान चले बम, फायरिंग में तीन घायल - फायरिंग में तीन लोग घायल

गोण्डा में पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान हिंसा हुई है. बमबारी और फायरिंग में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. अस्पताल में तीनों घायलों का इलाज चल रहा है.

मतदान के दौरान हुई हिंसा.
मतदान के दौरान हुई हिंसा.

By

Published : Apr 20, 2021, 8:44 AM IST

गोण्डा: सोमवार को जनपद में पंचायत चुनाव के लिए मतदान हो रहा था. इसी दौरान थाना तरबगंज क्षेत्र के ढांचा बीकापुर गांव में हिंसा व बवाल हो गया. यहां पर दो पक्षो में मारपीट होने के बाद बमबाजी की गई. हिंसा में गोली चलने की बात भी सामने आई है. घटना में 3 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक ही हालत गंभीर है. वहीं दो लोगों की स्थिति सामान्य है.

मतदान के दौरान हुई हिंसा.

क्या है पूरा मामला
तरबगंज में फर्जी पहचान पत्र बनवाकर वोट डालने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई. आरोप है कि एक पक्ष ने बमबारी कर फायरिंग की. बीजेपी समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि मतदान के दौरान दूसरे पक्ष ने बमबारी और फायरिंग की, जिसमें 3 लोग घायल हुए हैं. कहा कि उन्हें भी मारने का प्रयास किया गया, लेकिन वह बाल-बाल बच गए. पुलिस को सूचना दे दी गई है. तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत बेहद गंभीर है.

इसे भी पढ़ें :वोट मांगने के दौरान भिड़े दो प्रधान प्रत्याशी, एक की हालत गंभीर

इससे पूर्व भी गांव में हुआ था विवाद
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. घनश्याम सिंह का कहना है कि एक युवक के सिर में गंभीर चोट लगी है, जिसका इलाज किया जा रहा है. वहीं अन्य दो लोगों की स्थिति स्थिर है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बता दें कि बीते दिनों इसी गांव में चुनावी विवाद को लेकर फायरिंग हुई थी, जिसमें एक पक्ष वोटरों को लुभाने के लिए साड़ी बांट रहा था और दूसरे पक्ष ने जब विरोध किया तो फायरिंग की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details