गोंडा:जिले से तेज रफ्तार का कहर सामने आया है. जहां करनैलगंज लखनऊ हाईवे पर भुलियापुर पुल के पास बाइक और कार की जोड़दार भिड़ंत हो गई. इसमें 3 लोगों की मौत हो गई. करनैलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अहिरौरा गांव के दानापुर निवासी मतदान करने के बाद सोमवार को घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में यह हादसा हो गया.
गोंडा में बाइक-कार की भिड़ंत, 3 की मौत - गोंडा में बाइक कार की भिड़ंत
गोंडा में तेज रफ्तार बाइक और कार की भिड़ंत हो गई. इस हादसें में 3 लोगों की जान चली गई. यह हादसा करनैलगंज थाना क्षेत्र के करनैलगंज लखनऊ हाईवे पर सोमवार को भुलियापुर पुल के पास हुआ.
बाइक कार में हुई भिड़ंत
सालभर में साइबर ठगों ने 3 हजार लोगों से ऐंठे 20 करोड़, 643 लोगों ने दर्ज कराई थी शिकायत
दो बाइक सवारों में से एक की मौके पर मौत हो गई और दूसने ने रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं, कैसरगंज निवासी कार चालक की भी हादसे में मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल ले जाते समय एक बाइक सवार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. कार चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप