उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार का कहर, मैजिक गाड़ी की टक्कर से 3 घायल - car collision in gonda

उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक बेकाबू मैजिक गाड़ी ने रिक्शा सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे रिक्शे पर सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए.

सीसीटीवी फूटेज.
सीसीटीवी फूटेज.

By

Published : Nov 21, 2020, 11:13 AM IST

गोंडा:जिले में शनिवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एक बेकाबू मैजिक गाड़ी ने रिक्शा सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे रिक्शा चालक समेत तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है.

मैजिक गाड़ी की टक्कर से 3 घायल

इस एक्सीडेंट का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया हैं, जिसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मैजिक गाड़ी किस तरीके से ओवर स्पीड थी. जिसके चलते उसने अनियंत्रित होकर एक रिक्शा चालक को ठोकर मार दी. इसके बाद रिक्शा चालक और उस पर सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि ई रिक्शा चालक अपने साइड से जा रहा था, तभी अचानक पीछे से आ रही मैजिक गाड़ी रिक्शे को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद मैजिक गाड़ी मौके से भाग गई. घायलों को स्थानीय लोगों ने की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है.

कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजा मोहल्ले के पास एक अनियंत्रित गाड़ी ने रिक्शा चालक को ठोकर मार दी. इसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी.

-महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details