गोंडा : बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, तीन की मौत - Three died in road accident
19:22 April 13
गोंडा : जिले में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई. घटना मोतीगंज थाना क्षेत्र के फरेंदा गांव के पास की है.
मिली जानकारी के मुताबिक, फरेंदा गांव के समीप बुधवार को एक अनियंत्रित बोलेरो कार ने पीछे से एक बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक पर सवार 3 लोग रोडवेज बस से टकरा गए.
इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दुर्घटना में घायल 2 लोगों की भी मौत हो गई. घटना के बाद बोलेरो कार चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल मृतकों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई में जुट गई है.