उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: मंदिर से अष्टधातु की चार मूर्तियां चोरी

यूपी के गोंडा में बीती रात राम जानकी मंदिर से राम, सीता और हनुमान जी की अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गई. इससे लोगों में आक्रोश है. पुलिस ने इस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

etv bharat
अष्टधातु की मूर्तियां चोरी.

By

Published : Feb 11, 2020, 7:17 PM IST

गोंडा: जिले में इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत करवा पारा गांव में राम जानकी मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है. यहां सोमवार रात चोरों ने राम, सीता और हनुमान जी की अष्टधातु की मूर्ति पर हाथ साफ कर दिया. मंदिर के महंत ने मंदिर परिसर से मूर्ति चोरी होने की घटना की सूचना पुलिस को दी. इटियाथोक थाने से सीओ और पुलिस अधीक्षक ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिंक की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की.

जानकारी देते सीओ सिटी.

बीते 30 मई 2015 को इसी मंदिर से लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्ति चोरी हुई थी, जिसका पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन अभी तक चोरी का खुलासा नहीं हुआ है. मंदिर से मूर्ति चोरी के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उनकी मांग है कि मंदिर से मूर्ति चोरी का खुलासा पुलिस जल्द से जल्द करे, जिससे मूर्ति बरामद हो सके. चोरी हुई अष्टधातु की मूर्तियों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये बताई जा रही है.

इसे पढ़ें-गोण्डा: अंतरजनपदीय अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

अशोक थाना क्षेत्र अंतर्गत करवा पारा गांव में राम जानकी मंदिर से रात में चोरों ने 4 मूर्तियां चोरी की हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
-लक्ष्मीकांत गौतम, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details