गोंडा :जिले में पुलिस ने चावल मिल से 3 लाख 70 हजार रुपये लूटने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है. बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने 9 अगस्त को चावल मिल में ताला तोड़कर 3 लाख 70 हजार रुपये लूट लिए थे. घटना की सूचना मिल के मालिक महेश कुमार गर्ग ने कोतवाली पुलिस को दी थी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था.
इस मामले में पुलिस की तत्परता से 12 घंटे के अंदर चोर गिरफ्त में आ गया. पुलिस ने चोरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली थी. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चावल मिल की अलमारी से 3 लाख 70 हजार रुपये चोरी हुए थे. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी व अन्य साक्ष्यों की मदद से मात्र 12 घंटे के अंदर ही चोर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से 3 लाख 55 हजार 270 रुपये बरामद हुए हैं.