उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल स्टोर में चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद - गोंडा ताजा खबर

जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलावल देवरिया बाजार में एक मेडिकल स्टोर की दुकान पर चोरों ने धावा बोल दिया. चोर दुकान में रखी नकदी सहित सामान उठा ले गए. चोरों की पूरी हरकत दुकान के अंदर लगी सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है.

मेडिकल स्टोर में चोरी
मेडिकल स्टोर में चोरी

By

Published : Jan 10, 2021, 3:08 AM IST

गोंडा: ठंड बढ़ने से साथ मे जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलावल देवरिया बाजार में एक मेडिकल स्टोर की दुकान पर शुक्रवार रात चोरों ने धावा बोल दिया. सरिया से काउंटर के कई ताले तोड़ कर दुकान में रखी नकदी सहित सामानों पर हाथ साफ कर दिया. चोरों की पूरी हरकत दुकान के अंदर लगी सीसीटीवी में कैद हो गई.

दुकानदार के उड़े होश
सुबह जब दुकान मालिक दुकान पहुंचा तो उसके होश उड़ गए. दुकानदार ने चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को दुकानदार ने सीसीटीवी के सीसीटीवी फुटेज दिया है, जिसके आधार पर पुलिस विधिक कार्रवाई करने में जुटी है.

सीसीटीवी की मदत से आरोपी होगी पहचान
वही अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं. शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details