गोंडा:जिले के एक युवक ने शादी के बाद अपनी दुल्हन को उड़न खटोले से लेकर गांव पहुंचा तो देखने भीड़ उमड़ पड़ी. जिले में ही नहीं पूरे मंडल में पहली बार हेलीकॉप्टर से दुल्हन आने पर देखने के लिए लोग उत्सुक नजर आए. तय समय पर हेलीकॉप्टर लैंड नहीं हुआ तब भी लोग डटे रहे.
जानकारी के मुताबिक, विकास खंड छपिया के असनहरा गांव निवासी ओम प्रकाश के बेटे दीपक वर्मा की शादी 15 दिसंबर को कन्नौज के कीरतपुर निवासी वीर विक्रम सिंह कटियार की बेटी शिवा कटियार के साथ हुई है. शादी के अगले दिन दीपक अपनी पत्नी को हेलीकॉप्टर से विदाई कराकर गांव पहुंचा. हेलीकॉप्टर छपिया के जेआर राम सुरेमन बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में 3 बजे लैंड हुआ. छपिया में हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन को देखने के लिये हजारों लोगों की भीड़ लगी रही. इस दौरान फायर व पुलिस विभाग के जवान मौजूद रहे. पहले एक बजे तक हेलीकॉप्टर को लैंड होना था. लेकिन दिल्ली में कोहरा होने के कारण उड़ान भरने में देरी हुई.