गोण्डाःउत्तर प्रदेश पुलिस ( Uttar pradesh police) के अजब-गजब कारनामे आए दिन रिकॉर्ड होते रहते हैं. इसी बीच यूपी की गोंडा पुलिस ने बेहद शाबासी का काम किया है. जहां बैंक में रुपया जमा करने निकले व्यापारी के गायब बेटे को 12 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया. बेटे के साथ ही पुलिस ने रुपया व स्कूटी भी बरामद कर लिया है.
बता दें कि मामला कोतवाली नगर थाना क्षेत्र का है. जहां व्यापारी का 20 वर्षीय बेटा स्कूटी से बैंक में पैसा जमा करने निकला, लेकिन वह बैंक नहीं पहुंचा. जिसके बाद व्यापारी द्वारा बेटे के मोबाइल पर काफी संपर्क करने के बाद मोबाइल (Mobile) बंद मिला. आनन-फानन में व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. एसपी को मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा द्वारा बच्चे को सकुशल बरामदी के लिए कई टीमें लगा दी गईं. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लापता बच्चे को बरामद कर परिजनों को सौंपा तो परिजनों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने पुलिस को बुके देकर धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें- 3 दिन तक आगरा में इस स्थान पर रुके थे गुरु नानक देव
लापता युवक को 12 घंटे में किया बरामद, परिजन बोले- Thank you यूपी पुलिस - सराहनीय कार्य
व्यापारी के गायब बेटे को पुलिस ने 12 घंटे में किया सकुशल बरामद. लोगों ने पुलिस को बुके देकर दिया धन्यवाद. 12 घंटे के बाद भी वापस घर नहीं लौटा था बैंक के लिए निकला व्यापारी का बेटा.
ये है पूरा मामला
बता दें कि कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत व्यापारी विशाल कुमार जायसवाल ने थाना आकर सूचना दिया कि उनका छोटा पुत्र 20 वर्षीय सक्षम जायसवाल सुबह 11.30 बजे कैश जमा करने स्कूटी से बैंक के लिए निकला था. मगर काफी समय बीत जाने के बाद भी वह वापस घऱ नहीं आया. जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने नगर कोतवाली में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई.
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेकर थाना कोतवाली नगर पुलिस व सर्विलांस समेत 5 टीमें गठित कर गुमशुदा व्यापारी पुत्र की शीघ्र बरामदगी के निर्देश दिये थे. निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली व सर्विलांस की गठित टीमें जनपद गोण्डा सहित आस-पास के जनपदों व गांवों में गायब व्यापारी पुत्र की शीघ्र बरामदगी हेतु रवाना हुई. व्यापारी पुत्र उनकी सकुशल बरामदगी होने पर जनपद गोण्डा के समस्त व्यापारियों ने भी पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप