गोंडा : प्रदेश के मौसम में हुए बदलाव से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गोंडा जिले में शुक्रवार को ठंड के साथ घना कोहरा छाया रहा. सुबह से ही गलन होने के कारण लोग परेशान होने लगे. सर्दी से बचने के लिए लोगों ने हीटर और अलाव का सहारा लिया. मौसम में अचानक बदलाव होने से पारा लुढ़ककर 6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया.
घने कोहरे और ठंड से लोग बेहाल - cold and thick fog in gonda
यूपी के गोण्डा में ठंड और घने कोहरे से लोग बेहाल हो रहे हैं. सुबह से ही घने कोहरे के साथ गलन ज्यादा थी. ठंड के बाद मौसम में अचानक हुए बदलाव से पारा लुढ़कर 6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया.
घर से निकला हुआ मुश्किल
शहर हो या गांव, सभी जगह लोग सर्द हवों के कारण ठिठुरने के लिए मजबूर हो गए. दुकानदारों से लेकर रिक्शा चालक तक परेशान रहे. सुबह से चल रहीं बर्फीली हवा ने लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया. रोजी-रोटी के लिए घर से निकले लोग इस ठंड से परेशान दिखाई दिए. दुकानें तो खुलीं, लेकिन ठंड के चलते दुकानों पर ग्राहक नहीं आए. इससे बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. रिक्शा चालकों को भी ठंड के कारण रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर सवारियां नहीं मिलीं. इससे उन्हें बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
अलाव का सहारा, न टोपी उतरी न शॉल
सुबह से ही कोहरे के कारण सूरज की तपिश महसूस ही नहीं हुई. सड़कों पर भी गाड़ियां रेंगती नजर आई. सर्द हवा के कारण लोग घरों में दुबके रहे. ठंड के चलते लोगों के सिर से न तो टोपी उतरी और न ही शॉल. हर कोई दिन भर ठंड से बचने के प्रयास करता रहा. स्थानीय लोगों ने बताया कि कोहरे के साथ ठंड बहुत बढ़ गयी है. इससे परेशानी हो रही है. सड़क पर कोहरा बहुत है. गाड़ियां भी धीरे-धीरे चल रही हैं. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है.