गोंडाः पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह और उनकी पत्नी सरोज रानी सिंह के तेरहवीं संस्कार में सोमवार को पूर्व राज्य सभा सांसद विनय कटियार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सत्यदेव सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उनके साथ-साथ वहां मौजूद अन्य नेताओं और मंत्रियों ने भी सत्यदेव सिंह और उनकी पत्नी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए.
सत्यदेव सिंह और उनकी पत्नी के चित्र पर पुष्प किए अर्पित. सत्यदेव सिंह के शांति पाठ में हुए शामिल
श्रद्धांजलि सभा से लौट रहे विनय कटियार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम लोग साथी स्वर्गीय सत्यदेव सिंह के शांति पाठ में आए हैं. उन्होंने कहा कि सत्यदेव बहुत ही जुझारू नेता थे. जिसको पार्टी ने खो दिया है. उन्होंने कहा कि वह अच्छा काम करते थे और विभिन्न पदों पर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब मैं भाजपा में अध्यक्ष पद पर था तब वह उपाध्यक्ष थे. विनय कटियार ने कहा कि उनके जाने का बहुत दुख हुआ है.
पूर्व सांसद व पत्नी की इलाज के दौरान हुई मौत
बीते दिनों सत्यदेव सिंह की हृदयाघात से मृत्यु हो गई थी. सत्यदेव सिंह उनकी पत्नी सहित उनके परिवार के सभी लोग पहले कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. बाद में उनकी पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी लेकिन इलाज के दौरान उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई. उसके बाद सत्यदेव सिंह की भी हृदय घात से मृत्यु हो गई. सत्यदेव सिंह भाजपा के सांसद रह चुके हैं. इस समय उत्तर प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष थे. वहीं केंद्रीय अनुशासन समिति के सदस्य थे.
मथुरा काशी में मंदिर पर होगा विचार
पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद काशी और मथुरा में मंदिर बनने की बात पर कहा कि इस पर विचार करेंगे. वहीं कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर एक समुदाय द्वारा जारी किए गए फतवे को लेकर विनय कटियार ने कहा कि इस बारे में मुझे कुछ नहीं कहना है.