उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: दो दिन से लापता युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - गोंडा समाचार

जिले में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. युवती दो दिन पहले घर से लापता हो गई थी. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

गोंडा में युवती की संदिग्ध हालत में मौत.

By

Published : Jul 5, 2019, 7:49 AM IST

गोंडा: जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत घर से गायब हुई युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. चांदपुर के झाऊपुरवा से उसकी लाश बरामद हुई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

युवती की संदिग्ध हालत में मौत.

क्या है पूरा मामला

  • वजीरगंज थाना क्षेत्र के कोठा गांव की एक 19 वर्षीय युवती मंगलवार दोपहर अचानक घर से गायब हो गई.
  • काफी खोजबीन के बाद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
  • 24 घंटे बाद वजीरगंज थाना क्षेत्र के झाऊपुरवा स्थित तालाब में उसकी लाश मिली.
  • लाश मिलने के बाद आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
  • पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई में जुट गई है.

वह पिछले 24 घंटे से घर से गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला. पुलिस ने उसकी लाश मिलने की सूचना दी.
-राम केवल, मृतका का पिता

वजीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत 24 घंटे से लापता युवती का शव तालाब के पास मिला है. यह आत्महत्या का मामला हो सकता है. फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
-महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details