गोंडा: जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत घर से गायब हुई युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. चांदपुर के झाऊपुरवा से उसकी लाश बरामद हुई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
- वजीरगंज थाना क्षेत्र के कोठा गांव की एक 19 वर्षीय युवती मंगलवार दोपहर अचानक घर से गायब हो गई.
- काफी खोजबीन के बाद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
- 24 घंटे बाद वजीरगंज थाना क्षेत्र के झाऊपुरवा स्थित तालाब में उसकी लाश मिली.
- लाश मिलने के बाद आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
- पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई में जुट गई है.