गोंडा:जिले का शिक्षा विभाग इन दिनों सुर्खियों में है. आरोप है कि प्राथमिक विद्यालय टेंगनहा में (primary school tenganha gonda) तैनात शिक्षिका पूजा सिंह ने एक दलित बच्ची को स्कूल से भगा दिया. बच्ची का कहना है कि स्कूल से भगा दिया जाता है. छात्रा ने आरोप लगाया कि दलित जाति की होने के कारण स्कूल के टीचर उसके साथ भेदभाव करते हैं.
स्कूल के टीचर उसे पढ़ाने से इनकार कर देते हैं. इस मामले में बच्ची के पिता ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत दी है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी. जांच में सत्यता मिलने पर निश्चित कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पूजा सिंह ने कहना है कि बच्ची क्लास में नहीं बोल रही थी. इसलिए उसे कहा गया कि वे अपनी मम्मी स्कूल लेकर आए. बस इतना मामला है, यह आरोप गलत है.