उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा में स्वामी रामभद्राचार्य बोले- रामजन्म भूमि तो मिल गई, पाक अधिकृत कश्मीर भी मिल जाए - गोंडा कोठारी बंधु

गोंडा में कोठरी शौर्य भवन का शिलान्यास करने पहुंचे स्वामी रामभद्राचार्य (Swami Rambhadracharya) कहा है कि अयोध्या में रामजन्म भूमि तो मिल गई, अब पाक अधिकृत कश्मीर भी मिलना चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 7:44 PM IST

गोंडा में कोठारी बंधुओं की स्मृति में शौर्य भवन का शिलान्यास करने पहुंचे स्वामी रामभद्राचार्य.

गोंडा : जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर गांव में कोठारी बंधुओं की स्मृति में शौर्य भवन का शिलान्यास शुक्रवार को जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें रामलला मिल गए, रामजन्म भूमि मिल गई. उनकी इच्छा है कि पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत के पास आ जाए. इसके साथ ही लद्दाख में चीन ने जो क्षेत्र कब्जा किया है, वह भी मिलना चाहिए.

बता दें कि शौर्य भवन 200 करोड़ की लागत से एक लाख स्क्वायर फीट में तैयार होगा और इसमें 400 कमरे होंगे. स्वामी भद्राचार्य ने विधि-विधान से पूजन कर शिलान्यास किया. इस शिलान्यास कार्यक्रम में पद्म विभूषण आदित्य बिड़ला ग्रुप की चेयरमैन राजश्री बिड़ला, श्रीसीमेंट के चेयरमैन हरिमोहन बागड़ सहित देश के कई बड़े उद्योगपति शामिल हुए. 200 करोड़ की लागत से शौर्य भवन एक लाख वर्ग फीट में बनाया जाएगा. शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि मैं जो चाहता था, वो सपना पूरा हो गया. कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारा भारत अखंड हो जाए. शौर्य भवन जो बनने जा रहा है, हमें लगता है कि इसका भी यही संकल्प है.

कोठारी बंधुओं की स्मृति में बनाए जा रहे इस शौर्य भवन में दो बड़े सत्संग भवन,एक लाख पुस्तकों की क्षमता वाले पुस्तकालय का निर्माण होगा. जहां 24 घंटे भजन व श्रीरामचरित मानस का पाठ होगा. भवन की दीवारों पर कोठारी बंधुओं के जीवनकाल से जुड़े प्रसंगों का चित्रण होगा. इसके साथ आधुनिक सुविधाओं से इस शौर्य भवन को लैस किया जाएगा. इस धर्मशाला में देश-विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए अंदर धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा. जिसमें 400 कमरे बनाए जाएंगे. वीआईपी के लिए अलग से विशेष कक्ष बनाए जाएंगे. दो भोजनालय का निर्माण भी होगा, जिसमें बड़े उद्योगपतियों के सहयोग से हमेशा भंडारा चलेगा.

यह भी पढ़ें : सांसद बृजभूषण शरण सिंह बोले- हादसे होने का सबसे कारण नींद न पूरा होना

यह भी पढ़ें : बृजभूषण शरण सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य और प्रमोद कृष्णम को बताया जुड़वा भाई, बोले- दोनों दलों के नेता दे रहे अनाप-शनाप बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details