गोंडा : जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर गांव में कोठारी बंधुओं की स्मृति में शौर्य भवन का शिलान्यास शुक्रवार को जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें रामलला मिल गए, रामजन्म भूमि मिल गई. उनकी इच्छा है कि पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत के पास आ जाए. इसके साथ ही लद्दाख में चीन ने जो क्षेत्र कब्जा किया है, वह भी मिलना चाहिए.
बता दें कि शौर्य भवन 200 करोड़ की लागत से एक लाख स्क्वायर फीट में तैयार होगा और इसमें 400 कमरे होंगे. स्वामी भद्राचार्य ने विधि-विधान से पूजन कर शिलान्यास किया. इस शिलान्यास कार्यक्रम में पद्म विभूषण आदित्य बिड़ला ग्रुप की चेयरमैन राजश्री बिड़ला, श्रीसीमेंट के चेयरमैन हरिमोहन बागड़ सहित देश के कई बड़े उद्योगपति शामिल हुए. 200 करोड़ की लागत से शौर्य भवन एक लाख वर्ग फीट में बनाया जाएगा. शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि मैं जो चाहता था, वो सपना पूरा हो गया. कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारा भारत अखंड हो जाए. शौर्य भवन जो बनने जा रहा है, हमें लगता है कि इसका भी यही संकल्प है.