उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा रेलवे स्टेशन परिसर में संदिग्ध कार मिलने से हड़कंप, कार में खून के छीटे और मोबाइल मिला - गोंडा गोंडा रेलवे स्टेशन

गोंडा रेलवे स्टेशन परिस में संदिग्ध कार मिलने से हड़कंप मच गया. कार में खून के छीटे और मोबाइल मिला है. कार को कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

गोंडा रेलवे स्टेशन परिसर में मिली संदिग्ध कार
गोंडा रेलवे स्टेशन परिसर में मिली संदिग्ध कार

By

Published : Sep 29, 2022, 9:59 AM IST

गोंडा:जिले में रेलवे स्टेशन परिस में संदिग्ध कार मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने पड़ताल की. पूछताछ के बाद जानकारी हुई कि 3 दिनों से रेलवे स्टेशन परिसर में कार खड़ी थी. सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम सहित कोतवाली व रेलवे पुलिस की मौजूदगी में कार खोली गई.

कार खुलने पर लोगों के होश उड़ गए. कार की गद्दी पर खून के छीटें दिखाई दिए. वहीं, कार के अंदर नेपाल राष्ट्र का भंसार व खून से सना मोबाइल पुलिस को मिला. कार में बरामद मोबाइल एंड्राइड न होकर कीपैड वाला है. कार देखकर किसी शख्स की हत्या की आशंका जताई जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि कार में हत्या कर शव को छिपाया गया है. पुलिस ने कार से मिले सामानों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पहले पुलिस गाड़ी के नंबर से गाड़ी मालिक का पता लगा रही है.

यह भी पढ़ें:गोरखपुर में राप्ती नदी पर बना उग्रसेन सेतु टूटा, बड़े वाहनों का प्रवेश बंद

वहीं, जब इस बारे में सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंडा रेलवे स्टेशन परिसर में एक कार संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस आरपीएफ और जीआरपी की टीम पहुंची और कार को खुलवाया गया. कार के अंदर खून के छींटे व मोबाइल फोन बरामद हुआ है. इसके बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने सैंपलिंग की. पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details