गोण्डा:यूपी के गोण्डा जिले में देवीपाटन मण्डल के आयुक्त ने राजकीय जिला पुस्तकालय का औचक निरीक्षण किया. आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने मंडल मुख्यालय में संचालित हो रही मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत मंडल के प्रतियोगी छात्र-छात्राओं की कोचिंग का निरीक्षण किया. इसके लिए उन्होंने राजकीय जिला पुस्तकालय में पुस्तकालय के विस्तारीकरण व अन्य व्यवस्थाओंं हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है.
आयुक्त ने राजकीय पुस्तकालय में अध्ययन करने वालों की बैठने की व्यवस्था, पुस्तकों व पत्र-पत्रिकाओं की उपलब्धता और अन्य व्यवस्थाओं का विभिन्न कक्षों में जाकर अवलोकन किया. पुस्तकालय के ऊपरी भाग में स्थित कमरों का अवलोकन कर उसका भी उपयोग करने और पुस्तकालय का विस्तारीकरण कर भरपूर अध्ययन सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए हैं. ताकि मंडल मुख्यालय की इस राजकीय जिला पुस्तकालय का लाभ मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत कोचिंग में अध्ययन करने वाले प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के साथ ही अन्य विद्यार्थियों को भी मिल सके.