गोण्डा: जिले में सरकार के गन्ना किसानों का पेमेंट समय से किए जाने के दावे के बावजूद जिले में हजारों गन्ना किसानों का पेमेंट अभी तक नहीं किया गया. इससे किसान परेशान हैं. किसानों का पिछले सत्र 2018-19 का पेमेंट अब तक नहीं किया गया. इससे किसानों के सामने खाने और अन्य समस्याओं के लिए संकट है और किसान गन्ना विभाग के चक्कर लगा रहे हैं.
किसान श्याम सुंदर ने बताया कि उनका तीन लाख रुपया बकाया है और लोगों का तो इससे भी ज्यादा बकाया है. इससे बड़ी समस्या हो रही है. सरकार ने कहा था पेमेंट समय से होगा तो हम लोग को आशा थी. हम लोग परेशान हैं. हम विभाग के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन विभाग अपने रटे रटाए दावे को गिना रही है.