उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: प्रमुख सचिव ने दिया बेतुका बयान, कहा- दवाइयां कभी एक्सपायर नहीं होतीं - गोण्डा जिला अस्पताल में एक्सपायरी डेट की दवा का वितरण

गोण्डा जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग ने एक्सपायरी डेट की दवा को लेकर गैर जिम्मेदाराना बयान दिया. उन्होंने कहा कि दवाइयां कभी एक्सपायर नहीं होती हैं.

जिला अस्पताल का निरीक्षण करते प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग.

By

Published : Jun 14, 2019, 10:05 PM IST

गोण्डा: प्रमुख सचिव उद्यान खाद्य प्रसंस्करण सुधीर गर्ग शुक्रवार को जिला महिला अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान जिला अस्पताल और एम्बुलेंस में हाइड्रोकोट-100 के एक्सपायरी डेट की दवा वितरण होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस दवा में केमिकल होता है वह कभी खत्म नहीं होता है. टेक्निकली यह लोग बेहतर जानते होंगे. दवाइयां कभी एक्सपायर नहीं होती हैं.

प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया.

दवाइयों को लेकर क्या बोले प्रमुख सचिव

  • जिला अस्पताल में मौजूद जीवन रक्षक दवा हाइड्रोकोट-100 के डिब्बे पर एक्सपायरी डेट की दो तिथियां लिखी थीं.
  • एक पर मार्च 2019 लिखा था और दूसरा एक्सपायरी डेट जनवरी 2019 लिखा था.
  • डिब्बे के अंदर वाटर और इंजेक्शन पाउडर अलग था, जिस पर मार्च 2019 लिखा था.
  • एक दिन पूर्व डीएम से शिकायत की गई तो डीएम का तर्क था दो एक्सपायरी डेट हैं. एक पानी और दूसरा इंजेक्शन की.
  • इसी बात को लेकर जब पत्रकारों ने प्रमुख सचिव उद्यान खाद्य प्रसंस्करण सुधीर गर्ग से सवाल किया तो उन्होंने इस पर गैर जिम्मेदाराना बयान दे डाला.
  • दरअसल, गोण्डा के नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव उद्यान खाद्य प्रसंस्करण सुधीर गर्ग ने शुक्रवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया.
  • उन्होंने कहा कि जिस दवा में केमिकल होता है, वह कभी खत्म नहीं होता है.
  • टेक्निकली यह लोग बेहतर जानते होंगे. दवाइया कभी एक्सपायर नहीं होती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details