उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्र का खेत में मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - छात्र की हत्या का आरोप

गोंडा जिले में बरईनपुरवा गांव से लापता छात्र का खेत में शव मिला. इसकी सूचना परिजनों को दी गई. वहीं, परिजनों ने लड़के की हत्या करने का आरोप लगाया है.

छात्र का शव मिला.
छात्र का शव मिला.

By

Published : Feb 20, 2021, 3:58 AM IST

गोंडा: जिले में शुक्रवार को बरईनपुरवा गांव से लापता छात्र का खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गई. छात्र के शरीर पर चोट के निशान हैं. परिजनों ने हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया है. छात्र गुरुवार सुबह खेत जाने के लिए घर से कहकर निकला, लेकिन वापस नहीं आया. छात्र के पिता ने उसकी तलाश करने के बाद थाना तरबगंज में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शुक्रवार को गांव के पास सरसों के खेत में छात्र का शव पड़ा मिला.

यह क्या है पूरा मामला

तरबगंज क्षेत्र के उदवतनगर गांव के मजरे बरईनपुरवा के रहने वाले दौलत ने बताया कि उसका 14 वर्षीय बेटा अमर कुमार उदवत नगर कंपोजिट विद्यालय में छठवीं का छात्र है. दौलत के मुताबिक, गुरुवार सुबह उनका बेटा घर से खेत के लिए जाने को कहकर निकला था, लेकिन वह दोपहर तक घर नहीं आया, तो घर वालों ने फोन कर विद्यालय में बताया कि अमर घर नहीं लौटा है. दौलत ने बताया कि उसकी पत्नी सूरज कली बीमार थी. उसका ऑपरेशन कराना था, इसलिए एक सप्ताह पहले उसने पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. पत्नी को डिस्चार्ज कराने वह गुरुवार को जिला अस्पताल चला गया थाॉ. वहां से घर पहुंचा तो अमर की गांव के साथ ही आस-पास के गांवों में तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इसके बाद दौलत ने थाना तरबगंज में बेटे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई. शुक्रवार सुबह खेतों में लगी फसल की देखभाल करने निकले गांव के एक शख्स ने सरसों के खेत में अमर का शव पड़ा देखा. उसने इसकी सूचना दौलत को दी. इसके बाद मौके पर गांव वालों की भीड़ लग गई. दौलत ने बताया कि उसके बेटे की गला दबाकर हत्या की गई है.

पढ़ें:पत्नी चली गई मायके, पति ने लगा ली फांसी

प्रभारी निरीक्षक ने दी जानकारी

ग्रामीणों की सूचना पर थाना तरबगंज के प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत यादव और चौकी प्रभारी रगड़गंज जयहरि मिश्र मौके पर पहुंचे. पुलिस ने जांच की. अमर के गले और शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम ने भी पहुंचकर पड़ताल की. थाना तरबगंज के प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details