उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा केंद्रीय विद्यालय में छात्र की बेरहमी से पिटाई, डंडों और बेल्ट से मारा - छात्र की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल

गोंडा में केंद्रीय विद्यालय के एक छात्र की बेरहमी से पिटाई की गयी. बदमाशों ने जूते और थप्पड़ों से पिटाई कर छात्र को लहूलुहान कर दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
छात्र की बेरहमी से पिटाई

By

Published : Aug 18, 2022, 8:50 AM IST

Updated : Aug 18, 2022, 12:48 PM IST

गोंडा. जिले में मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में एक छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. दरअसल केंद्रीय विद्यालय के एक छात्र को कुछ लड़कों ने मिलकर बड़ी ही बेरहमी से पीटा. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गोंडा में छात्र की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल

मामला मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई का है. यहां केंद्रीय विद्यालय की यूनिफार्म में एक लड़के को जमकर पीटा गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, एक छात्र को तालिबानी तरीके से सजा दी गई. पहले उस लड़के को जमकर पीटा गया, फिर उसके कपड़े उतारे गए और उसे डंडे, जूते, चप्पल, बेल्ट और मूका थप्पड़ से जमकर पीटा गया. छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसका पूरा शरीर लहूलुहान हो गया. इस मासूम छात्र को 5-6 की संख्या में आये लड़कों ने मिलकर बेरहमी से पीटा. छात्र अपनी जान की भीख मांगता रहा.

इसे भी पढ़े-शिक्षिका ने छात्र को बेरहमी से पीटा, पीठ पर चोटों के निशान

छात्र हाथ जोड़ता रहा गुहार लगाता रहा और स्कूल से अपना नाम कटवाने तक की दुहाई देता रहा, लेकिन इन बेरहम लड़कों को तरस नहीं आयी. बदमाश उसे जमकर पीटते रहे. बेरहमी से पिटाई के बाद बदमाशों ने छात्र को मरणासन्न हालत में छोड़ दिया.

फिलहाल पिटाई की वजह का पता नहीं चल पाया है. वहीं, इस मामले में एसपी आकाश कुमार ने कहा कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो का संज्ञान लिया गया है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

Last Updated : Aug 18, 2022, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details