गोण्डा : जिले में रविवार को समाजवादी पार्टी की ओर से सरदार पटेल की 146वीं जयंती पर सरकार पटेल सेवा संस्थान में सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सपा से पूर्व विधायक दिलीप वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में सपा जिला अध्यक्ष आनंद स्वरूप उर्फ पप्पू यादव पहुंचे. मुख्य अतिथि दिलीप वर्मा ने ट्रस्टी कमलेश निरंजन, सपा नेता सूरज सिंह के साथ सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया. उसके बाद मुख्य अतिथि व अतिथिओं का संस्थान के ट्रस्टी कमलेश निरंजन ने स्वागत किया.
सपा नेता सूरज सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने आजादी के बाद जब अंग्रेजों ने देश को खंड-खंड करने की कोशिश की तो सरदार पटेल ने अखंड भारत की स्थापना कर दी. आज मर्यादा पुरुषोत्तम राम को पढ़ा जाता है. इतिहास के पन्ने पलटता हूं तो मर्यादा पुरुषोत्तम राम का इतिहास और सरदार पटेल का इतिहास एक जैसा मिलता है.