उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री बृजेश पाठक का बयान BJP सरकार कर रही विकास, सपा के राज में रहा गुंडाराज, पढ़ें पूरी खबर

मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की जन विश्वास यात्रा गोण्डा पहुंची. यात्रा की अगुवाई कानून मंत्री बृजेश पाठक (Law Minister Brijesh Pathak) और योगी सरकार के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ((Cooperation Minister Mukut Bihari Verma)) ने की.

कानून मंत्री बृजेश पाठक
कानून मंत्री बृजेश पाठक

By

Published : Dec 21, 2021, 8:13 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 11:01 PM IST

गोंड़ा:जिले में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की जन विश्वास यात्रा (jan biswas yatra) पहुंची. यात्रा की अगुवाई कानून मंत्री बृजेश पाठक और योगी सरकार के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा (Cooperation Minister Mukut Bihari Verma) ने की. जिनका जिले की सीमा पर स्वागत हुआ.

गोण्डा जिले की सीमा पर गौरा विधानसभा विधायक प्रभात वर्मा (Gaura Assembly MLA Prabhat Verma), सांसद कीर्तिवर्धन सिंह (MP Kirtivardhan Singh) सहित हजारों की संख्या में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जन विश्वास यात्रा का स्वागत किया. छपिया मंदिर, मसकनवा फॉर्म, बल्लीपुर, मनकापुर, नवाबगंज और तरबगंज में यात्रा का स्वागत हुआ.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी के दोनों मंत्रियों और भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के अलावा मनकापुर सीट से विधायक और योगी सरकार में समाज कल्याण मंत्री ने योगी सरकार के काम को गिनाया. यात्रा का स्वागत भाजपा विधायक प्रभात वर्मा और प्रेम नरायण पांडेय ने किया.

2 दिन पहले जिस यात्रा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाई थी. भाजपा की जन विश्वास यात्रा दूसरे दिन गोण्डा पहुंची. मंत्री बृजेश पाठक ने मसकनवा, बल्लीपुर और नवाबगंज, तरबगंज में जनसभा को सम्बोधित किया. वहीं, मंत्री मुकुट विहारी वर्मा और सांसद ने उपब्धियां गिनाईं.

इसे भी पढ़ेंःप्रधानमंत्री ने बजट में रखा सबका ख्याल: कानून मंत्री बृजेश पाठक

संबोधन के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री बृजेश पाठक ने सीएम योगी की तारीफ की. मंत्री ने कहा 325 से अधिक सीटें लेकर भाजपा इस बार सत्ता में आयेगी. अखिलेश के जंगलराज को योगी सरकार ने खत्म किया था.

गरीबों, शोषितों और वंचितों के लिए भाजपा ने काम किया है. वहीं, कानून मंत्री ने अखिलेश यादव पर भी पलटवार किया और कहा की जिसने जनता का धन लूटा, उसको जांच एजेंसियों का डर है. भ्रष्टाचार पर कार्रवाई से अखिलेश के पेट में दर्द हो रहा है.

अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा की अखिलेश ने जो शिवपाल के साथ किया, वह दुशासन ने भी नहीं किया था. मंत्री ने कहा की भाजपा सरकार विकास करती है और सपा के राज में सिर्फ गुंडाराज और भ्रष्टाचार रहा है.

मंदिर मुद्दे पर कानून मंत्री ने कहा कि हर भारतवासी मथुरा में कृष्ण मंदिर चाहता है. मंत्री ने साफ किया की भाजपा अयोध्या में दीपोत्सव कराती है और सपा सैफई में डांसबार चलाती थी. उत्तर प्रदेश के हर धार्मिक स्थल का विकास होगा और जन विश्वास यात्रा की अगुवाई कर रहे विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने गोण्डा की 6 विधानसभाओं में घूमकर लोगों में योगी सरकार के प्रति विश्वास जगाया. कल यानी बुधवार को मंत्री सुबह 10 बजे प्रेसवार्ता के बाद जिले की मेहनौन विधानसभा होते हुये बलरामपुर रवाना हो जायेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 21, 2021, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details