गोंडा: जिले में समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी मंगलवार को जिले में पहुंचे थे. जहां पर उनका सपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वहीं युवजन सभा के पार्टी कार्यालय पर सपा कार्यकर्ता सम्मलेन आयोजित किया गया. इसमें सपा के पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह और योगेश प्रताप सिंह सहित सपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इस दौरान युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरी ने कहा कि गरीबों के लिए विश्वविद्यालय खोलने वाले आजम खां को द्वेष भावना के तहत भाजपा परेशान कर रही है. राजनीति का स्तर इतना गिर गया कि उनकी पत्नी,बच्चे को भी एक साथ जेल भेज दिया है.