उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: जिला कारागार में अंग्रेजों के जमाने के बने कर्मचारी आवास होंगे ध्वस्त - गोंडा समाचार

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में जिला कारागार परिसर में अंग्रेजों के जमाने के बने बंदी रक्षक और कर्मचारियों के आवास को ध्वस्त किया जाएगा और उन स्थान पर नए आवासों का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए लोक निर्माण विभाग को जर्जर आवासों के मूल्यांकन और निष्रयोज्य घोषित करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.

etv bharat
अंग्रेजो के जमाने के बने कर्मचारी आवास होंगे ध्वस्त

By

Published : Feb 27, 2020, 3:54 AM IST

गोंडा:अब जिला कारागार परिसर में अंग्रेजों के जमाने के बने बंदी रक्षक और कर्मचारियों के आवास को ध्वस्त कर उन स्थान पर नए आवासों का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए जेल अधीक्षक ने लोक निर्माण विभाग को जेल परिसर में बने पुराने जर्जर आवासों के मूल्यांकन और निष्प्रयोज्य घोषित करने के लिए प्रस्ताव भेजा है.

जानकारी देते जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह.

जिले में सन् 1856 में इस कारागार की स्थापना की गई थी. वहीं सन 1919 में बंदी रक्षकों और जेल के अन्य कर्मचारियों को रहने के लिए करीब 100 आवास का निर्माण कराया गया था. सैकड़ों वर्ष बीत जाने के बाद यह आवास पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो गए हैं. ऐसे में बंदी रक्षकों को रहने के लिए अब समुचित व्यवस्था नहीं रह गई है. अधिकांश बंदी रक्षक किराये के मकान में रह रहे हैं.

वर्तमान समय में जिला कारागार में बंदी रक्षकों के 110 पद सृजित हैं, जिसके सापेक्ष महज 53 बंदी रक्षकों की तैनाती है. यदि सृजित पदों के सापेक्ष बंदी रक्षकों की तैनाती हो जाए तो यहां पर इनके रहने की कोई व्यवस्था नहीं है. कुछ जर्जर आवासों को मरम्मत कराकर बंदी रक्षक किसी तरह से अपना दिन काट रहे हैं.

वहीं जेल के आसपास इन जर्जर आवासों के खंडहर और झाड़ियों में तब्दील होने के कारण जहरीले जानवरों का खतरा और अधिक बढ़ गया है. इससे अब इनका ढहाया जाना बहुत ही आवश्यक है.

ये भी पढ़ें-गोंडा: बाइक सवार दबंगों ने की छात्र की पिटाई, घटना CCTV में कैद

लोक निर्माण विभाग खंड एक को जर्जर भवनों को निष्प्रयोज्य घोषित करने और इसका मूल्यांकन करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. मूल्यांकन होने के बाद डीएम की अध्यक्षता में एक समिति बनेगी, जो इस भवनों के अवशेष सामग्री को नीलाम करने के लिए प्रस्ताव तैयार करेगी.
-शशिकांत सिंह, जेल अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details