गोण्डाः गांव में कायाकल्प योजना की सफलता के बाद अब जिले के 1054 ग्राम पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए सीडीओ ने सभी खंड विकास अधिकारियों को जमीन चिन्हित कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं. इस मैदान निर्माण के लिए 52 करोड़ 70 लाख की लागत की कार्य योजना तैयार कराई जा रही है. बता दें कि एक खेल मैदान पर 5 लाख की लागत से खर्च की जाएगी, जिससे खिलाड़ियों में खेल के प्रति रुचि भी बढ़ेगी.
1054 ग्राम पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण. ग्राम पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण
जिले में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खंडों पर तैनात तकनीकी सहायकों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं. खेल में रुचि रखने वाले युवाओं को अब मैदान का संकट आड़े नहीं आएगा.
प्रगति खेल का आयोजन होने पर करीब 1 लाख युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया था. प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम दो परिषदीय विद्यालय होने के बावजूद भी इन होनहार को खेलने के लिए मैदान नहीं है, जिसके कारण खेलों का आयोजन होने पर मैदान की सबसे बड़ी समस्या होती थी.
सीडीओ ने उठाया खेल मैदान बनवाने का बीड़ा
जिले में अब तक खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने के लिए पाइका खेलो इंडिया जैसी योजनाएं धरातल पर नहीं उतर सकी हैं. मनरेगा योजना के अंतर्गत सीडीओ ने खेल मैदान बनवाने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए जिला योजना की बैठक में खेल मैदान का निर्माण कराने के लिए स्वीकृति मिल चुकी है. साथ ही इस योजना के लिए बजट भी आड़े नहीं आएगा. क्योंकि मनरेगा योजना के अंतर्गत जिले को 566 करोड़ रुपये इस वित्तीय वर्ष में खर्च किए जाने हैं.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: झटपट कनेक्शन योजना हुई सुस्त, आवेदक परेशान
सभी खंड विकास अधिकारियों को जमीन को चिन्हित कराने के निर्देश दिए गए हैं. जमीन चिन्हित होने के बाद सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ भूमि पूजन कराकर निर्माण कराने की कार्य योजना बनाई जा रही है. बहुत ही जल्द निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे.
-आशीष कुमार, सीडीओ