गोंडा :सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि गोवंश के संरक्षण के प्रदेश सरकार के दावों के बीच प्रदेश सरकार की सभी गोशालाओं की स्थिति राम भरोसे है. वहीं आगामी विधानसभा चुनावों में गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी छोटे दलों को साथ लेकर चलेगी जबकि बड़े दलों से दूरी बनाकर रखेगी.
बता दें कि गोंडा में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल किसान यात्रा के तहत जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर जमकर तंज कसा.
कहा कि जिस तरह बीजेपी के शासन में प्रदेश की गोशालाओं में गाय भूख से मर रहीं हैं, वह काफी दुखद है. कहा कि बीजेपी सरकार झूठ बोल रही है कि जगह-जगह गोशालाएं बना दी गईं हैं. कहा कि बीजेपी सरकार केवल लोगों को तोड़ने का काम करती है लेकिन समाजवादी पार्टी लोगों को जोड़ने में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें :सपा प्रदेश अध्यक्ष बोले, केंद्र में जालिम और हिटलरशाही वाली सरकार
आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी छोटे दल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपना नेता मानेंगे और नेतृत्व की कमान देंगे, उन सभी पार्टियों के साथ चुनाव लड़ा जाएगा.
कहा, 'जहां तक बड़ी पार्टियों का सवाल है तो बड़ी पार्टियों के साथ पूर्व में सपा का अनुभव ठीक नहीं रहा है, गठबंधन से केवल उन्हें नुकसान हुआ है.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की कवायद में लगी बीजेपी के शासन में गोवंश की दुर्गति हो रहा है.
गोशालाओं में भोजन के अभाव में गाय मर रहीं हैं. बताया कि किसान यात्रा 29 अगस्त 2021 से शुरू हुई है. 49 जिले में यह जा रही है. 21 अक्टूबर को इलाहाबाद संगम में इसका समापन होगा.
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा, प्रदेश की सारी गोशालाओं की स्थिति राम भरोसे पल-पल बढ़ते गैस के दाम, जोर से बोलो जय श्रीराम वहीं, सपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र वर्मा ने प्रदेश में लगातार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर भी चुटकी ली. कहा कि गैस के बढ़ते रोज दाम जोर से बोलो जय सिया राम. पल-पल बढ़ते गैस के दाम, जोर से बोलो जय सिया राम.