गोंडा: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह का कोरोना से निधन हो गया. वे हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और उनका लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. पंडित सिंह के निधन से पूरा जिला शोक में डूब गया. उनके निधन पर समाजवादी पार्टी समेत अन्य दलों के वरिष्ठ नेताओं ने शोक व्यक्त किया. उनकी मृत्यु पर राजनीतिक धुर विरोधी रहे नेता सोशल मीडिया पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए देखे गए. अयोध्या के सरयू तट पर उनके अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में नेताओं व कार्यकताओं ने पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी.
समाजवादी पार्टी के बडे़ नेताओं में शुमार थे पूर्वमंत्री
पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह समाजवादी पार्टी के बडे़ नेताओं में शुमार थे. परिस्थियां चाहे जो आईं हों, लेकिन उन्होंने पार्टी का दामन कभी नहीं छोड़ा. राजनीति में तमाम उनके प्रशंसक और विरोधी भी थे. पक्के समाजवादी नेताओं में उनकी गिनती होती थी. जानकार बताते हैं कि उनमें बच्चे, बुजुर्ग, गरीब और मजलूमों सबके बीच बराबरी के भाव से मिलने की शैली थी. उनके निधन से लोगों की आंखे नम हो गईं.