गोंडा: जिले में एक बेटे ने मां से शराब के लिए पैसे न मिलने पर मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा घर छोड़कर फरार हो गया. दिल दहलाने वाली इस वारदात से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. वहीं घटना को लेकर मृतक के नाती ने अपने सगे चाचा के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
रिश्ते को कलंकित करने वाली यह घटना गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव की है, जहां संजय शुक्ला नाम के एक युवक ने अपनी बूढ़ी मां को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी युवक शराब के नशे का आदी बताया जा रहा है, जो आए दिन शराब के नशे में पत्नी और बच्चों से मारपीट करता था. मृतक के नाती शशांक का कहना है कि उसका चाचा संजय आपराधिक प्रवृत्ति का है और आए दिन शराब पीकर मारपीट करता था.