गोंडा :कोतवाली देहात क्षेत्र की निवासी एक महिला ने दर्जी कुआं पुलिस चौकी में तैनात एक सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि सिपाही शादी का झांसा देकर उसके साथ लगभग एक साल से शारीरिक संबंध बना रहा था. जब पीड़िता ने सिपाही से शादी करने की बात कही, तो सिपाही ने मना कर दिया. अब पीड़िता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़िता की तहरीर के बाद कोतवाली देहात पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िता ने चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाया कि वह सिपाही के साथ सुलह करने का दबाव बना रहा है. पीड़िता की तहरीर के बाद एसपी ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है और पूरे मामले की पड़ताल करने के लिए जांच के आदेश दिए हैं.