उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: जल्द ही सोलर लाइटों से जगमगाते नजर आएंगे गांव के बाजार - मार्केट सोलर लाइट योजना

यूपी के गोंडा में बहुत जल्द सोलर लाइट से गांव के बाजार जगमगाते नजर आएंगे. इसके लिए यूपी के नेडा ने कार्ययोजना तैयार की है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्केट सोलर लाइट योजना के तहत जिले के 78 कस्बों में सोलर लाइट लगाने के लिए जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव मांगे गए हैं.

solar lights will soon be installed in gonda

By

Published : Nov 7, 2019, 10:35 AM IST

गोंडाः पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्केट सोलर लाइट योजना के तहत नवीनीकरण ऊर्जा अभिकरण विभाग के माध्यम से कस्बों में 78 सोलर लाइटें लगाई जाएंगी. इसके संबंध में जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव मिलने के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं. 78 लाइटों की स्थापना पर 18 लाख 45 हजार रुपए खर्च होंगे.

जल्द ही सोलर लाइटों से जगमगाते नजर आएंगे गांव के बाजार.
अगर हम इसके अनुपात की बात करें तो जिले के 16 ब्लॉकों में एक सौ से अधिक कस्बे हैं. लिहाजा 78 सोलर लाइटें आनुपातिक रूप से प्रति कस्बा एक भी नहीं आएगी. फिर भी कस्बों को रोशन करने की कवायद शुरू हो गई है. डीएम की अध्यक्षता वाली समिति इन सोलर लाइटों का वितरण करेगी. एक सोलर लाइट पर करीब 23600 रुपये का खर्च आएगा.

पढ़ेंः-फैसले से पहले अयोध्या की सुरक्षा चाक-चौबंद, एटीएस कमांडो के घेरे में रामलला

डीएम की अध्यक्षता वाली समिति आवंटन करेगी. इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव मांगे गए हैं. उन्होंने कहा है, कि ग्रामीण बाजारों में बिजली चली जाने पर अंधेरा छा जाता है. इसके लिए शासन ने ग्रामीण बाजारों में सोलर लाइट लगाने के निर्देश दिए हैं. जल्द ही इसकी कार्यवाही पूरी कर सोलर लाइट की स्थापना का काम शुरू हो जाएगा.
-प्रभारी परियोजना अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details