गोंडाः मां पाटेश्वरी देवी के नाम से विश्व विद्यालय बनने को लेकर गोंडा और बलरामपुर जिले के लोगों के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग चल रही है. कोई लिखता है कि विश्वविद्यालय के लिए एक एकड़ जमीन दान कर दूंगा तो कोई लिखता है कि विश्वविद्यालय गोंडा के डोमाकल्पी में बनना तय है. फिलहाल जिले में छात्र संगठन सहित सामाजिक संगठनों के साथ-साथ अब आम लोगों ने भी आवाज बुलंद करनी शुरू कर दी है. सोमवार को इंकलाब फाउंडेशन के बैनर तले सैकड़ो की संख्या में लोगों ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें मां पाटेश्वरी देवी के नाम विश्वविद्यालय गोंडा में बनने की मांग की गई है.
डोमाकल्पी गांव में जमीन का किया गया था सर्वे
बता दें कि जिले के डोमाकल्पी गांव में जमीन का सर्वे किया गया था. स्थानीय लोगों जिस विश्वविद्यालय के लिए इसी जमीन का सर्वे किया गया था. करनैलगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोमाकल्पी में प्रस्तावित राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए स्थल चयन का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए भूमि को गहनता पूर्वक देखा और वहां पर उपस्थित उप जिलाधिकारी करनैलगंज से भूमि के संबंध में विस्तृत जानकारी भी ली थी और कहा था कि इस भूमि को चारों तरफ से पूरी तरह व्यवस्थित कर लिया जाए.