उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्राम न्यायालय- मुंसिफ न्यायालय बनाने के विरोध में नारेबाजी, प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में ग्राम न्यायालय- मुंसिफ न्यायालय बनाने के विरोध में मंगलवार को अधिवक्ताओं ने नारेबाजी व प्रदर्शन किया.

नारेबाजी करते अधिवक्ता
नारेबाजी करते अधिवक्ता

By

Published : Nov 24, 2020, 6:00 PM IST

गोण्डा : जिले में ग्राम न्यायालय- मुंसिफ न्यायालय की स्थापना के विरोध में मंगलवार को जमकर नारेबाजी हुई. अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया और कहा कि यह स्थापना मनमाने ढंग से की जा रही है. अधिवक्ताओं की मांगें नहीं मानी जा रही हैं.

मांग पूरी करने के लिए आवाज उठाई
गोंडा जिले में अधिवक्ता बार एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया. कहा, तहसील स्तर पर हो रही ग्राम न्यायालय- मुंसिफ न्यायालय की स्थापना कार्रवाई मनमाने ढंग से की जा रही हैं. प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक अधिवक्ताओं की मांग पूरी नहीं होगी तब तक ये विरोध प्रदर्शन लगातार चलता रहेगा.

बार अध्यक्ष ने लगाए जिला जज पर आरोप
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी ने जिला जज पर मनमानी का आरोप लगाया. कहा कि बिना अधिवक्ताओं के जानकारी के ही ग्राम स्तर पर न्यायालय का निर्माण करवा रहे हैं और जब से यह गोंडा जिले में आए हैं तब से नकल की फीस दोगुनी कर दी है. साइकिल और मोटरसाइकिल स्टैंड का मनमानी ढंग से संचालन करवाए हैं, जिससे अधिवक्ताओं के साथ ज्यादती हो रही है. अगर न्यायालय मुख्यालय स्तर पर रहेगा तो सभी को उचित न्याय मिलेगा नहीं तो सामंतवादी व्यवस्था हावी हो जाएगी. लोगों को न्याय नहीं मिल पाएगा. इसी कारण विरोध प्रदर्शन हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details