उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जंगल में पेड़ से लटकी मिली नरकंकाल की खोपड़ी, हड़कंप - gonda police

गोण्डा जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के टिकरी जंगल में एक पेड़ से लटकती इंसान की खोपड़ी मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पेड़ से लटकी मिली नरकंकाल की खोपड़ी
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार.

By

Published : Nov 11, 2020, 8:08 AM IST

गोण्डा:जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित टिकरी जंगल में पेड़ से लटकती इंसानी खोपड़ी मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मानव कंकाल को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम के साथ जांच में जुट गई है.

जाने क्या है पूरा मामला

जिले की मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के टिकरी जंगल के रामगढ़ डांगिया में पेड़ से लटकती इंसानी खोपड़ी मिलने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे मनकापुर कोतवाल केके राणा व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर नर कंकाल को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है. आसपास के कपड़े से पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली. मृतक युवक जितेंद्र 21 सितंबर से लापता था और मानसिक रूप से विक्षिप्त था.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार.
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मनकापुर थाना क्षेत्र के टिकरी जंगल के रामगढ़ डांगिया में पेड़ से लटकता नर कंकाल मिला है. आस पास के कपड़े से युवक की पहचान वजीरगंज पुलिस को दी गई थी. मृतक जितेन्द्र मानसिक रूप से विक्षिप्त था. पुलिस व फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details