गोंडा: जिले में 19 दिसंबर को घर से मजदूरी करने के लिए निकले युवक का कंकाल सोमवार को कोतवली नगर थाना क्षेत्र के एससीपीएम मेडिकल कालेज के पास सड़क के किनारे गड्ढे में मिला. मृतक युवक की पहचान उसके पिता रामभन और भाई रामनिवास ने उसके कपड़े और चप्पल देखकर प्रदीप के रूप में की. स्थानीय थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंची जांच में जुट गई है.
मजदूरी करने गया था युवक, 51 दिन बाद मिला उसका कंकाल - dead body found in gonda
यूपी के गोंडा जिले में घर से मजदूरी करने के लिए निकले युवक का कंकाल सोमवार को मेडिकल कालेज के पास सड़क किनारे गड्ढे में मिला. मृतक युवक की पहचान उसके पिता और भाई ने उसके कपड़े और चप्पल देखकर की.
कटरा बाजार थाना क्षेत्र के नकही गांव निवासी रामभजन का 28 वर्षीय पुत्र प्रदीप मजदूरी करता था. पिता रामभजन और उसके भाई रामनिवास ने बताया कि 19 दिसंबर को वह घर से गोंडा मजदूरी करने गया था. देर शाम तक वापस न आने पर उसकी तलाश शुरू की गई. पता न चलने पर कटरा बाजार थाने में बीते 23 दिसंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई. सोमवार को गोंडा-लखनऊ मार्ग पर नगर कोतवाली के एससीपीएम कॉलेज के पास गड्ढे में कुछ लोगों ने नर कंकाल देखा. इसके बाद इसकी सूचना सामने स्थित पुलिस चौकी को दी गई.
नगर कोतवाल सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. नर कंकाल मिलने की सूचना पर रामभजन और राम निवास भी मौके पर पहुंचे. वहां उन्होंने कपड़े और चप्पल से कंकाल की पहचान अपने बेटे प्रदीप के रूप में की. मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. नगर कोतवाल आलोक राव ने बताया कि नर कंकाल के पोस्टमॉर्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.