उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1185 मजदूरों को लेकर गोंडा पहुंची - 1185 मजदूर

गुजरात के सूरत शहर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन श्रमिकों को लेकर गोण्डा रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां श्रमिकों को उतारा गया. इसके बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराकर, उन्हें रोडवेज बसों से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

shramik special train
श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग.

By

Published : May 8, 2020, 7:34 AM IST

गोण्डाः लॉकडाउन के कारण गैर प्रांतों में फंसे मजदूरों की घर वापसी जारी है. गुरुवार को गुजरात के सूरत शहर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन श्रमिकों को लेकर गोंडा रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन में 1185 यात्री सवार थे, जो गोंडा समेत पूर्वांचल के लगभग 10-12 जिलों के रहने वाले थे. इन सभी को रेलवे स्टेशन उतारा गया, जहां उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई और फिर उन्हें रोडवेज बसों से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग.

गुरुवार को जिले में गैर प्रांतों से आए यूपी के श्रमिकों की स्पेशल ट्रेन शाम 6 बजे जिले के रेलवे स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन पर जिले के अलावा, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, संतकबीरनगर, गाजीपुर, बलिया व अंबेडकरनगर समेत पूर्वांचल के लगभग 10-12 जिलों के श्रमिक सवार थे. इनको रेलवे स्टेशन पर ही उतारा गया. ट्रेन से उतरने के बाद जिला प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए सभी श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई. इसके बाद उन्हें पानी की बोतल व लंच पैकेट देकर रोडवेज बसों के जरिए उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

यात्रियों को पहुंचाने के लिए रोडवेज की 50 बसें
यात्रियों को पहुंचाने के लिए रोडवेज की 50 बसें लगाई गई थीं. वहीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अपनी पत्नी व बच्चे के साथ गोंडा पहुंचे. संतकबीरनगर के रहने वाले श्रमिक रामनिवास ने बताया कि उसे गोरखपुर तक जाना था, लेकिन उसे यहां गोंडा मे उतार दिया गया है. अब अधिकारी बसों से उन्हें उनके घर भेज रहे हैं. टिकट के सवाल पर रामनेवास ने कहा कि घर से पैसा मंगवाकर टिकट लिया था.

स्पेशल ट्रेन में 1200 यात्री सवार
डीएम डॉ नितिन बंसल का कहना है कि स्पेशल ट्रेन में 1200 यात्री सवार थे, जो पूर्वांचल के 10-12 जिलों के रहने वाले हैं. सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई है और फिर उन्हें पानी व खाने-पीने की वस्तुएं देकर रोडवेज बसों से उनके घरों को भेजा गया. इसके लिए संबंधित जिलों के डीएम व एसपी से भी संपर्क किया गया है ताकि वहां पहुंचने के बाद इन श्रमिकों के होम क्वारंटाइन किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details