उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा में DPRO सहित 16 सहायक विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी - ऑनलाइन योजनाओं के निस्तारण में लापरवाही

गोंडा जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने DPRO सहित 16 सहायक विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. ऑनलाइन योजनाओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर डीएम ने एक्शन लिया है.

गोंडा जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही
गोंडा जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही

By

Published : Feb 6, 2021, 8:45 PM IST

गोंडाः ऑनलाइन योजनाओं के निस्तारण में अधिकारियों को लापरवाही करना महंगा पड़ गया. डीएम ने डीपीआरओ सहित 16 सहायक विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

विभागीय कार्यवाही की चेतावनी
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ऑनलाइन लंबित मामले की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान डीएम मार्कण्डेय शाही ने ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर लंबित जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र और कुटुंब रजिस्टर की नकल समय से जारी न करने वाले सभी 16 विकास खंडों के सहायक विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. साथ ही 3 दिन में निस्तारण न होने पर विभागीय कार्यवाही की चेतावनी भी दी है.

जिलाधिकारी ने दी जानकारी
डीएम मार्कण्डेय शाही ने बताया कि जनपद में महीनों से जन्म प्रमाण पत्र के 747, मृत्यु प्रमाण पत्र के 434 और कुटुंब रजिस्टर की नकल के 98 आवेदन सहित 1279 आवेदन सहायक विकास अधिकारियों के स्तर पर लंबित हैं. निर्देश के बावजूद अधिकारियों द्वारा आवेदनों का निस्तारण नहीं किया गया. लंबित आवेदनों का संज्ञान लेते हुए सभी विकास खंडो के सहायक विकास अधिकारियों और शिथिल पर्यवेक्षण पर डीपीआरओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

इन विकासखंडों में लंबित हैं मामले
जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र और कुटुंब रजिस्टर के विकासखंड छपिया में 257, रूपईडीह में 219, मनकापुर में 163, झंझरी में 121, बभनजोत में 118, कर्नलगंज में 84, वजीरगंज में 65, हलधरमऊ में 43, बेलसर में 37, मुजेहना में 32, इटियाथोक में 29, पंडरी कृपाल में 27, परसपुर में 16, नवाबगंज में 12 और कटरा बाजार बाजार में 7 आवेदन सहित 1279 आवेदन लंबित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details