गोंडा:सामाजिक परिवर्तन यात्रा को लेकर गोंडा पहुंचे प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सबसे पहले जिले के विख्यात दुखहरण नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए शिवपाल यादव ने कहा कि योगी सरकार के गलत फैसले से जनता दुखी है. साथ ही सपा सरकार में कराए गए कामों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सपा शासनकाल में यहां पुल, सड़क व चीनी मिलों का निर्माण हुआ था. लेकिन भाजपा की सरकार वादों की सरकार है.
भाजपा वाले केवल बातें करते हैं. लेकिन मौजूदा आलम यह है कि जहां देखों वहां भ्रष्टाचार और बेरोजगारी की समस्या देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान अस्पतालों में दवाओं की भारी कमी थी. लोग परेशान थे. इसके अलावा इस सरकार के फैसले सिर्फ उद्योगपतियों के लिए होते हैं. 10 महीने से किसान सड़क पर लखीमपुर में धरना दे रहे हैं. पर इनके कानों पर जू तक नहीं रेंगता. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को इतना कुछ होने के बाद भी को बर्खास्त नहीं किया गया.
इसे भी पढ़ें - अब टिकैत को टक्कर देगा भाजपा का सियासी ट्रैक्टर !