उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा के दुखहरण नाथ मंदिर में शिवपाल यादव ने की पूजा, कहा- सपा में विलय को हूं तैयार - political news of gonda

सामाजिक परिवर्तन यात्रा को लेकर गोंडा पहुंचे प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सबसे पहले जिले के विख्यात दुखहरण नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए शिवपाल यादव ने कहा कि योगी सरकार के गलत फैसले से जनता दुखी है. साथ ही सपा सरकार में कराए गए कामों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सपा शासनकाल में यहां पुल, सड़क व चीनी मिलों का निर्माण हुआ था. लेकिन भाजपा की सरकार वादों की सरकार है.

सपा में विलय को तैयार प्रसपा
सपा में विलय को तैयार प्रसपा

By

Published : Nov 10, 2021, 1:46 PM IST

गोंडा:सामाजिक परिवर्तन यात्रा को लेकर गोंडा पहुंचे प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सबसे पहले जिले के विख्यात दुखहरण नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए शिवपाल यादव ने कहा कि योगी सरकार के गलत फैसले से जनता दुखी है. साथ ही सपा सरकार में कराए गए कामों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सपा शासनकाल में यहां पुल, सड़क व चीनी मिलों का निर्माण हुआ था. लेकिन भाजपा की सरकार वादों की सरकार है.

भाजपा वाले केवल बातें करते हैं. लेकिन मौजूदा आलम यह है कि जहां देखों वहां भ्रष्टाचार और बेरोजगारी की समस्या देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान अस्पतालों में दवाओं की भारी कमी थी. लोग परेशान थे. इसके अलावा इस सरकार के फैसले सिर्फ उद्योगपतियों के लिए होते हैं. 10 महीने से किसान सड़क पर लखीमपुर में धरना दे रहे हैं. पर इनके कानों पर जू तक नहीं रेंगता. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को इतना कुछ होने के बाद भी को बर्खास्त नहीं किया गया.

बोले शिवपाल, सपा में विलय को हूं तैयार

इसे भी पढ़ें - अब टिकैत को टक्कर देगा भाजपा का सियासी ट्रैक्टर !

वहीं, अपनी पार्टी के सपा में विलय के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं इसके तैयार हूं. बस सम्मानजनक टिकट मिलनी चाहिए. इधर, उन्होंने कहा कि भाजपा वाले मीट खाते हैं, सबका स्लाटर हाउस बंद करवाकर अपना स्लाटर हाउस चलाते हैं. ये लोग केवल ड्रामा करते हैं. खुद को सच्चा समाजवादी करार देते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी हमेशा सेकुलर होते हैं.

गोंडा के दुखहरण नाथ मंदिर में शिवपाल यादव ने की पूजा

मायावती पर तंज कसते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि इनका कुछ भरोसा नहीं है. आंतक के खिलाफ नेताजी मुलायम सिंह हमेशा खड़े रहे. आतंक और देश के मुद्दे पर सरकार के साथ रहे. आखिर में उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को सलाह भी दी और कहा कि बड़ों की बात माननी चाहिए तो ओवैसी की तारीफ करते हुए उन्हें सेकुलर नेता करार दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details