गोंडा: शक्ति की उपासना के पर्व नवरात्र में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 11 हजार कन्याओं के पूजन का कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. गोंडा के शहीदे आजम भगत सिंह कॉलेज के मैदान में पिछड़े, आदिवासी और वनटांगिया के अलावा सभी वर्गों की 11 हजार कन्याओं का पूजन कर उनको सुरक्षा, सम्मान और स्वाभिमान प्रदान किया जाएगा. शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी को गोंडा में यह भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
शक्ति वंदन कार्यक्रम के नाम से यह कन्या पूजन कार्यक्रम 22 अक्टूबर को आयोजित होगा. इसको लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जाएगा. इसके पहले 9 मार्च 2019 को महाशिवरात्रि के दिन हिमाचल प्रदेश के मंडी में 1008 कन्याओं का पूजन कर रिकार्ड बनाया गया था. इसी तर्ज पर गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की तर्ज पर इसको आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी 11 हजार कन्याओं को हाइजीन किट भी वितरित की जाएगी.