गोंडा:सातवें आर्थिक सर्वेक्षण का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने सोमवार को हारीपुर जनसेवा केन्द्र पर पहुंचकर किया. सातवें आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य कॉमन सर्विस सेन्टरों के द्वारा आगामी साढ़े तीन माह में पूरा किया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशन में जिले के 326 सीएससी सेंटरों को सर्वे कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
मोबाइल ऐप से होगा सर्वेक्षण
जिलाधिकारी ने बताया कि सर्वे का कार्य जिले की सभी 1054 ग्राम पंचायतों में मोबाइल ऐप के जरिए किया जाएगा. इसमें आर्थिक गतिविधियों की सम्पूर्ण सूचनाएं फीड की जाएंगी. उन्होंने बताया कि सातवें आर्थिक सर्वेक्षण का उद्देश्य गांवों में संचालित हो रही आर्थिक गतिविधियों की मौजूदा स्थिति की जानकारी तथा उसके अनुरूप गांवों में विकास की गतिविधियों की रूपरेखा तय करना है.