उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: डीएम ने सातवें आर्थिक सर्वेक्षण किया उद्घाटन, मोबाइल ऐप से होगा सर्वेक्षण

उत्तर प्रदेश के गोंडा में सातवें आर्थिक सर्वेक्षण का उद्घाटन किया गया. डीएम ने हारीपुर जनसेवा केन्द्र पर पहुंचकर इसका उद्घाटन किया. डीएम ने बताया कि सर्वे का कार्य जिले की सभी 1054 ग्राम पंचायतों में मोबाइल ऐप के जरिए किया जाएगा.

etv  bharat
डीएम ने सातवें आर्थिक सर्वेक्षण किया उद्घाटन.

By

Published : Jan 7, 2020, 8:02 AM IST

गोंडा:सातवें आर्थिक सर्वेक्षण का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने सोमवार को हारीपुर जनसेवा केन्द्र पर पहुंचकर किया. सातवें आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य कॉमन सर्विस सेन्टरों के द्वारा आगामी साढ़े तीन माह में पूरा किया जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशन में जिले के 326 सीएससी सेंटरों को सर्वे कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

डीएम ने सातवें आर्थिक सर्वेक्षण किया उद्घाटन.

मोबाइल ऐप से होगा सर्वेक्षण
जिलाधिकारी ने बताया कि सर्वे का कार्य जिले की सभी 1054 ग्राम पंचायतों में मोबाइल ऐप के जरिए किया जाएगा. इसमें आर्थिक गतिविधियों की सम्पूर्ण सूचनाएं फीड की जाएंगी. उन्होंने बताया कि सातवें आर्थिक सर्वेक्षण का उद्देश्य गांवों में संचालित हो रही आर्थिक गतिविधियों की मौजूदा स्थिति की जानकारी तथा उसके अनुरूप गांवों में विकास की गतिविधियों की रूपरेखा तय करना है.

इसे भी पढ़ें- गोंडा: दबंगों ने बोलेरो में लगाई आग, पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी

घर-घर जाकर किया जाएगा सर्वेक्षण
योजनाओं आदि को लागू करने के बारे में सरकार द्वारा निर्णय लिया जाएगा. सर्वे का कार्य सीएससी संचालकों द्वारा घर-घर जाकर किया जाएगा. उन्होंने जनसामान्य से अपील की है कि सातवें आर्थिक सर्वेक्षण मे अपना सहयोग प्रदान करें जिससे सर्वेक्षण का कार्य समय पर पूरा कराया जा सके.

सर्वेक्षण के शुभारम्भ पर ये लोग रहे मौजूद
सर्वेक्षण के शुभारम्भ के मौके पर अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, एसडीएम सदर बीर बहादुर यादव, डीपीएम प्रदीप मिश्र, सीएससी जिला प्रबन्धक अभय श्रीवास्तव एवं सुनील तिवारी तथा काॅमन सर्विस सेन्टरों के संचालक व अन्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details