उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: शॉर्ट सर्किट से मार्केट लगी आग, लाखों रुपये का हुआ नुकसान - आग लगने से लाखों का नुकसान

उत्तर प्रदेश के गोण्डा में शॉर्ट सर्किट के कारण मार्केट में आग लग गई. हादसे में करीब सात दुकानों में आग लग गई, जिसके कारण लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

etv bharat
आग लगने से सात दुकानें जली.

By

Published : Dec 18, 2019, 1:22 PM IST

गोण्डा: जिले में शॉर्ट सर्किट के कारण मार्केट में आग लग गई. इस हादसे में सात दुकाने जल गई, जिसमें करीब लाखों रुपये का नुकसान हुआ. फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.

आग लगने से सात दुकानें जली.

आग लगने से जली सात दुकानें-

  • जिले में कर्नलगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के कस्बे में मार्केट मे आग लगने से हड़कंप मच गया.
  • स्टेशन रोड स्थित बंधु मस्जिद मार्केट में शॉर्ट सर्किट से मंगलवार की रात अचानक भीषण आग लग गई.
  • घंटाघर के पास दो मंजिला मार्केट में आग लग गई जो ऊपर फैल गई.
  • मौके पर फायर बिग्रेड की टीम देर से पहुंची, जिसके कारण लोग खुद आग बुझाने में जुट गए.
  • मार्केट में ऊपरी तल पर जूता, मोबाइल समेत कई दुकानों और गोदामों के होने के कारण फैलती आग से भारी नुकसान होने की आशंका है.
  • आग लगने के बाद मार्केट में धुंआ बहुत होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कत आई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने नगर वासियों की मदद से आग बुझाने की कोशिश शुरू की मगर दुकानों में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग बहुत तेज हो गई. आग लगने के लगभग 30 मिनट बाद आई फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

हालांकि तब तक दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर राख में बदल चुका था. मोहम्मद फईम की दुकान में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. दुकानदार ने बताया कि रात साढ़े बारह बजे के करीब शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई.

इसे भी पढ़ें- गोण्डा: दो मंजिला मार्केट में आग लगने से हड़कम्प, अज्ञात कारणों से मार्केट में लगी आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details