गोण्डाःफैजाबाद जा रही रोडवेज की अनुबंधित बस गुरुवार दोपहर अचानक कोतवाली देहात के गांव खिरौरा मोहन के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इसमें सवार चालक, परिचालक समेत सात यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बीके वर्मा, कोतवाली पुलिस और हाईवे पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया.
गुरुवार करीब 11:30 बजे बहराइच से गोंडा की तरफ आ रही रोडवेज की अनुबंधित बस अचानक गोंडा-बहराइच राजमार्ग पर खिरोर मोहन गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें चालक राजेंद्र सिंह, परिचालक सुरेंद्र ओझा सहित करीब 7 लोग से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने डायल 112 को सूचना दी.