गोंडा:यूपी के गोंडा जिले में रेलवे की जमीन में लगे एक दर्जन पेड़ को चोरी से कटवाने के आरोप में आरपीएफ ने विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ ने पकड़े गए लोगों के पास से डेढ़ लाख की कीमत के लकड़ी के बोटे, पांच मोबाइल फोन, जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ 1,290 रुपये नगद बरामद किए हैं.
श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी के भवन के पीछे रेलवे की जमीन में लगे यूकेलिप्टिस, गुलमोहर व चिलविल के 12 पेड़ बिना रेलवे की अनुमति के चोरी से काट लिए गए. जिसकी सूचना आरपीएफ को लगी तो वे मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए.
इस दौरान पता चला कि 17 दिसंबर को अभियुक्तों ने काटे गए पेड़ की कुछ लकड़ी को ठेकेदार संजय पांडेय के सहयोग से अल्ताफ अहमद उर्फ सोनू के आरा मशीन पर भिजवाया था. 19 दिसंबर को प्रधानाचार्य राजेश द्विवेदी साथ ठेकेदार एवं आरा मशीन संचालक, दो मजदूरों एवं जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्रॉली के ड्राइवर के सहयोग से लकड़ी कटवाकर, लकड़ी को ट्रैक्टर-ट्रॉली पर जेसीबी की मदद से लोड करा रहे थे. तभी आरपीएफ टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कार्रवाई के दिए निर्देश
प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रधानाचार्य राजेश द्विवेदी समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पकड़े गए लोगों के पास से यूकेलिप्टिस, गुलमोहर व चिलविल के कुल 15 अदद हरे पेड़ के बोटे, आरा मशीन संचालक अल्ताफ अहमद के आरा मशीन से 77 बोटा लकड़ी, ठेकेदार संजय पांडे के घर से 16 बोटा लकड़ी, 5 मोबाइल फोन, जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर ट्राली व 1,290 रुपये नगदी बरामद हुई है.