गोंडाः यूपी के गोंडा जिले में कोरोना काल में ड्यूटी से नदारद चल रहे जिला अस्पताल के डॉक्टरों की सेवा समाप्त कर दी गई है. डीएम के पत्र पर शासन से यह कार्रवाई हुई है. बता दें कि जिला अस्पताल के जनरल सर्जन डॉ. अविनाश पाण्डेय बीते 17 अप्रैल से बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित चल रहे थे. मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम मार्कण्डेय शाही ने शासन को पत्र लिखकर शासन से कार्रवाई का अनुरोध किया था. जिसके बाद डॉ. अविनाश की सेवा समाप्ति कर दी गई.
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए डीएम मार्कण्डेय शाही ने बताया कि कोरोना काल में जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक द्वारा दूरभाष पर सम्पर्क करने पर डॉ. अनिवाश पाण्डेय ने बताया कि वह कोविड पॉजिटिव हैं, लेकिन आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने के लिए निर्देशित करने पर उन्होंने इसका संज्ञान नहीं लिया और न ही रिपोर्ट भेजी.