गोण्डा: गुरुवार को जिले के नंदिनी नगर स्पोर्ट स्टेडियम में सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. तीन दिन तक चलने वाले इस रेसलिंग प्रतियोगिता में देश भर की 29 टीमों के लगभग 1200 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. वहीं, भारतीय कुश्ती संघ की तरफ से आयोजित इस प्रतियोगिता में महिला व पुरुष सभी खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. इस प्रतियोगिता का उद्धाटन भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किया.
इस दौरान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पत्रकारों से बातचीत की. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में क्रिकेट और क्रिकेट खिलाड़ियों पर बृजभूषण शरण सिंह जमकर बरसे और उन्होंने कहा कि भारत में क्रिकेट से कुश्ती की तुलना न करें. कहा कि कुश्ती दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल था, है और रहेगा.
सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि क्रिकेट महज 12 से 16 देशों में खेला जाता है जबकि कुश्ती 128 देशों से खेलकर देश के लिए मेडल लाता है. वहीं, सांसद ने क्रिकेट खिलाड़ियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि क्रिकेटर खिलाड़ी पाकिस्तान से देह तुड़वाकर लौटे हैं, इनके नट-बोल्ट ढीले हो गए हैं. भाजपा सांसद यहीं नहीं रुके. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पाक से हारकर पेट नहीं भरा तो न्यूजीलैंड से भी हार गए भारतीय खिलाड़ी.