उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन से नाखुश दिखे सांसद बृजभूषण, कहा कुश्ती से क्रिकेट की न करें तुलना - उत्तर प्रदेश न्यूज

गोण्डा के नंदिनी नगर स्पोर्ट स्टेडियम में सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. तीन दिवसीय रेसलिंग प्रतियोगिता में देश भर की 29 टीमों के लगभग 1200 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. प्रतियोगिता का उद्धाटन भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किया.

नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता का शुभारंभ
नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता का शुभारंभ

By

Published : Nov 11, 2021, 11:06 PM IST

गोण्डा: गुरुवार को जिले के नंदिनी नगर स्पोर्ट स्टेडियम में सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. तीन दिन तक चलने वाले इस रेसलिंग प्रतियोगिता में देश भर की 29 टीमों के लगभग 1200 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. वहीं, भारतीय कुश्ती संघ की तरफ से आयोजित इस प्रतियोगिता में महिला व पुरुष सभी खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. इस प्रतियोगिता का उद्धाटन भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किया.

इस दौरान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पत्रकारों से बातचीत की. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में क्रिकेट और क्रिकेट खिलाड़ियों पर बृजभूषण शरण सिंह जमकर बरसे और उन्होंने कहा कि भारत में क्रिकेट से कुश्ती की तुलना न करें. कहा कि कुश्ती दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल था, है और रहेगा.

नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता का शुभारंभ

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि क्रिकेट महज 12 से 16 देशों में खेला जाता है जबकि कुश्ती 128 देशों से खेलकर देश के लिए मेडल लाता है. वहीं, सांसद ने क्रिकेट खिलाड़ियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि क्रिकेटर खिलाड़ी पाकिस्तान से देह तुड़वाकर लौटे हैं, इनके नट-बोल्ट ढीले हो गए हैं. भाजपा सांसद यहीं नहीं रुके. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पाक से हारकर पेट नहीं भरा तो न्यूजीलैंड से भी हार गए भारतीय खिलाड़ी.

यह भी पढ़ें- 'सरदार पटेल ने छोटी-छोटी रियासतों को जोड़कर की अखंड भारत की स्थापना'


देश मे हरियाणा के खिलाड़ी कुश्ती में अव्वल-

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि हरियाणा में अभिभावक ध्यान देते हैं इसलिए वहां कुश्ती अव्वल है. अब कुश्ती को बढ़ावा दिया जा रहा है. लेकिन कुश्ती को और सुविधाएं देने की जरूरत है. मेडिकल और सहयोग राशि बढ़ाने से कुश्ती का ग्राफ बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि हमने यूपी सरकार को कुछ सुझाव दिए हैं और अगर उस पर अमल हुआ तो आने वाले दिनों में कुश्ती का विकास होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details