गोण्डाः जिले की कटरा ब्लॉक के बाद अब मुजेहना ब्लॉक की 13 ग्राम पंचायतों में बिना काम कराए फर्जी मस्टर रोल भरकर करीब 2.5 करोड़ रुपये का घोटाला प्रकाश में आया है. इससे विकास विभाग में हड़कंप मच गया है. मनरेगा योजना की ऑनलाइन मानीटरिंग में घोटाले का खुलासा होने के बाद खंड विकास अधिकारी ने 13 ग्राम पंचायतों के तकनीकी सहायक व रोजगार सेवक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है.
हेरा-फेरी कर 8 करोड़ 62 लाख 63 हजार रुपये खर्च
मनरेगा में घोटाले को लेकर मुजेहना ब्लॉक पहले भी सुर्खियों में रहा है. श्रम व सामग्री मद में हेरा-फेरी कर 8 करोड़ 62 लाख 63 हजार रुपये फर्जी तरीके से अधिक खर्च किया गया है. अब श्रम के नाम पर मजदूरी में खेल शुरू हो गया है. बताया जाता है कि इस ब्लॉक की 13 ऐसी ग्राम पंचायतें हैं, जहां एक पखवारा में 1500 से अधिक मजदूरों से बिना काम कराए भुगतान कर लिया गया. मनरेगा योजना के अंतर्गत एक मजदूर को 1 दिन में 183 रुपये मजदूरी भुगतान किए जाने के नियम है.